रायपुर। दो दिन पहले ही एट्रोसिटी के मामले में गिरफ्तार बीजेपी के नेता अजय सिंह को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।

भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह ने बीजापुर जिला इकाई की अनुशंसा पर पार्टी के सदस्य अजय सिंह को निष्कासित कर दिया है। बता दें कि अजय सिंह, विस चुनाव से पहले ही कांग्रेस से भाजपा में आया था। हाल ही में आदिवासी युवक के साथ दुर्व्यवहार और धमकी-चमकी के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसे पूर्व में जिलाबदर भी किया जा चुका है।