बेस्ट जैवलिन थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने बनाया रिकॉर्ड, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन मौजूदा ओलंपिक चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया। नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप-बी में थे और उन्होंने पहला ही थ्रो 89.34 मीटर किया और सीधे फाइनल का टिकट कटा लिया।

रेसलिंग से भी भारत के लिए अच्छी खबर आई है। महिलाओं की 50 किलो फ्री स्टाइल कैटेगरी में भारत की विनेश फोगाट ने जापान की ओलंपिक चैंपियन रेसलकर सुसाकी को हराया।

इसके साथ ही विनेश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। ये पहला मौका है, जब सुसाकी इंटरनेशनल स्तर पर किसी रेसलर से हारी हैं। 2015 से उन्होंने केवल तीन बाउट ही गंवाई हैं और चौथी हार उन्हें विनेश के हाथों मिली है। यह विनेश का पहला मैच था और उसमें ही उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। मैच जीतने के बाद विनेश भावुक हो गईं। शुरू में वो 0-2 से पीछे चल रही थीं।