रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के होटल एरिना के सामने तेज रफ्तार कार ने स्कूटी चालक युवती की को टक्कर मार दी। हादसे में श्रेष्ठा सतपथी (21) की मौत हो गई। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एक चौकाने वाला तथ्य सामने आया है।

दरअसल अफसर पत्नी शिखा अग्रवाल पर 10 दिन पहले ही डेंजरस ड्राइविंग के कारण 2000 रुपए का चालान हुआ था। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या गाड़ी ले जाकर थाने में खड़ी कर देने से हिट एंड रन के आरोपी को जमानत दी जा सकती है। जबकि घटना स्थल से 200 मीटर दूर पर ही अस्पताल था। तत्काल अगर बच्ची को अस्पताल ले जाया जाता तो हो सकता है उसकी जान बच सकती थी। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रैश ड्राइविंग के कारण अफसर पत्नी शिखा अग्रवाल का चालान बना था। इससे पहले भी कई बार उनका चालान बन चुका है।
हादसे के तुरंत बाद ही अफसर पत्नी घटना स्थल से फरार हो जाती हैं। वहीं कार किसी दूसरे थाने में मिलती है। हालांकि पुलिस ने कार जब्त कर लिया और आरोपी महिला को थाने भी लेकर आ गई। मगर दोनों ही वाहनों के रफ्तार का हवाला देते हुए आरोपी महिला को जमानत भी दे दिया।
बता दें कि मामला 1 अगस्त का है। पुलिस के मुताबिक वीआईपी रोड स्थित सृष्टि गार्डन निवासी श्रेष्ठा सतपथी की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हुई है। गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे वह स्कूटी से अपने पिता के लिए दवाई लेने के लिए रिंग रोड से सटे सर्विस मार्ग से तेलीबंधा की तरफ आ रही थी।
इसी दौरान वीआईपी रोड होते हुए तेज रफ्तार कार सीजी 14 एमपी 0686 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार कार चलाते हुए युवती की स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। कार की टक्कर से युवती स्कूटी से मुंह के बल गिरकर बेहोश हो गई। नाक और मुंह से खून निकलने लगा। घटना के बाद आस-पास उपस्थित लोगों ने युवती को उपचार अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।