रायपुर। बैकुंठपुर में स्वाइन फ्लू से हुई मौत के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बदलते मौसम के साथ मौसमी बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। अस्पतालों में डेंगू मलेरिया, पीलिया के साथ ही अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक देती है।

वहीं जिले में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक महिला की मौत भी हो चुकी है। इस मौत के बाद से ही आसपास के इलाके समेत जिले में दहशत फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले की पांडवपारा निवासी महिला स्वाइन फ्लू से ग्रसित हो गई हो गई थी। महिला का इलाज अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में जारी था।

इलाज के कुछ दिनों बाद महिला की मौत हो गई। जिले में स्वाइन फ्लू का ऐसा पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सर्दी, खांसी और सांस में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह दी है।