0 कोचिंग सेंटर संचालकों ने की थी शिकायत

रायपुर। राज्य सरकार ने संयुक्त आयुक्त, राज्य कर दीपक गिरी को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई व्यवसाइयों से अभद्र व्यवहार, मासनिक प्रताड़ना, भयादोहन और पैसे की मांग की शिकायत से संबंधित मामले में की गयी है। दीपक गिरी संयुक्त आयुक्त बिलासपुर को सस्पेंड कर नया रायपुर में अटैच किया गया है।
जानकारी मिली है कि बिलासपुर में पदस्थ रहे दीपक गिरी के खिलाफ शहर के कोचिंग सेंटर संचालकों ने अभद्र व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, भयाक्रांत व रिश्वत मांगने की शिकायत वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की थी। वित्त मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सच का पता लगाने और कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके बाद राज्य कर आयुक्त ने जांच कराने के बाद दीपक गिरी के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।