रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को कुछ अन्य जिलों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आदेश अनुसार डिप्टी सीएम अरुण साव को अब कांकेर और विजय शर्मा को बस्तर की भी जिम्मेदारी मिली है। वहीं मंत्री लखनलाल देवांगन को कोंडागांव, टंकराम वर्मा को नारायणपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है।

मंत्री का नामविभागप्रभारी जिले का नाम
अरुण साव, डिप्टी सीएमलोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य, नगरीय प्रशासनउत्तर बस्तर कांकेर
विजय शर्मा, डिप्टी सीएमगृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीबस्तर
लखनलाल देवांगनवाणिज्य और उद्योग एवं श्रमकोंडागांव
टंकराम वर्माखेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधननारायणपुर

बता दें कि अरुण साव, विजय शर्मा, टंकराम वर्मा और लखन लाल देवांगन को उन जिलों का प्रभारी बनाया गया है, जो पहले बृजमोहन के पास थे। सांसद बनने के बाद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था। इसके चलते संशोधन आदेश जारी करते हुए चार मंत्रियों में इन जिलों की जिम्मेदारी दी गई है

पहले इन जिलों की थी जिम्मेदारी

मंत्री का नामप्रभार जिला
अरुण सावबिलासपुर, कोरबा बेमेतरा
विजय शर्मादुर्ग,बालोद, राजनांदगां, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी
राम विचार नेतामरायगढ़, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
दयालदास बघेलमहासमुंद, गरियाबंद, सुरजपुर
केदार कश्यपरायपुर, सुकमा,बीजापुर,दंतेवाड़ा
लखनलाल देवांगनमुंगेली, कबीरधाम,खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
श्यामबिहारी जायसवालबलौदाबाजार, भाटापारा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
ओपी चौधरीसरगुजा, जांजगीर-चांपा, जशपुर
लक्ष्मी रजवाड़ेबलरामपुर-रामानुजगंज, सक्ती
टंकराम वर्माधमतरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़