सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों नक्सलियों के आतंक के बीच सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र से 1 महिला सहित 5 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। इनामी नक्सली गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) क्षेत्र में सक्रिय था और सभी गिरफ्तार नक्सली जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं।
सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में जिला बल, डीआरजी और 165 वाहिनी सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।