नई दिल्ली। देशभर में अलग-अलग राज्यों से राज्यसभा के रिक्त 10 पदों के लिए 14 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। राज्य सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। इसके बाद 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है।