रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दैनिक भास्कर संपादक डॉ. विश्वेश ठाकरे को वसुंधरा सम्मान से सम्मानित किया। देवी प्रसाद चौबे की 48 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित वसुंधरा सम्मान का यह निरंतर 24 वां आयोजन था। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध को भी शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।


समारोह में पत्रकार प्रकाश दुबे एवं डॉ. हिमांशु द्विवेदी मुख्य वक्ता तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक पवन कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। पदमश्री शमशाद बेगम, पदमश्री उषा दिनेश एवं पदमश्री राधेश्याम दिनेश भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर स्व. देवी प्रसाद चौबे के पुत्र प्रदीप चौबे एवं रविंद्र चौबे तथा उनके पोते अविनाश चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में पत्रकारिता का अमूल्य योगदान है | वसुंधरा सम्मान के माध्यम से देश में पत्रकार और साहित्याकारों की पहचान पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा सम्मान और छत्तीसगढ़ की आयु 24 वर्ष हो गई है। उन्होंने स्वंत्रता पूर्व और बाद की पत्रकारिता का जिक्र करते हुए पत्रकारिता से राजनीति में आने वाले दिवंगत चंदूलाल चंद्राकर, मोतीलाल वोरा, श्रीकांत वर्मा और चंद्रशेखर साहू की राजनीतिक निष्ठा और पवित्रता की चर्चा की।
वसुंधरा सम्मान से सम्मानित होने के पश्चात् विश्वेश ठाकरे ने कहा कि साहित्य और पत्रकारिता को लेकर किये जा रहे आयोजन के प्रति अभिभूत हूँ। जनपक्षीय पत्रकारिता को लेकर हो रहे काम सही मायनों में देवी प्रसाद चौबे कि चिंतन को विकसित करने वाला है। उन्होंने कुछ उदाहरणों के माध्यम से कहा क न पत्रकारिता ख़त्म होने वाली है और ना ही पत्रकार समाप्त होने वाले हैँ। इन दिनों पत्रकारिता बिल्कुल किसी भी संकट में नही है।