भोपाल। राज्य सभा की एक रिक्त सीट के लिए आगामी उपचुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। गौरतलब है कि 21 अगस्त तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। अभी तक एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ।

शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे। लेकिन 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन विधानसभा सचिवालय खुलेगा और नामांकन पत्र लिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के विधायक 163 और कांग्रेस के 64 हैं। दो सीटें रिक्त हैं तो एक सीट का प्रतिनिधित्व भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियर कर रहे हैं। दलीय स्थिति के अनुसार भाजपा का बहुमत है और वह अपने प्रत्याशी को जिताने की स्थिति में है इसलिए निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है। यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर तीन सितंबर को मतदान कराया जाएगा।