नेशनल डेस्क। दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में भी एक मॉल को उड़ाने की धमकी दी गई है। एंबिएंस मॉल प्रबंधन को 9:45 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के तुरंत बाद बम निरोधी दस्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। इस तरह के मेल पहले भी मिल चुके हैं।

ईमेल में लिखा गया है कि मॉल की बिल्डिंग में बम लगाए गए हैं और वहां मौजूद हर व्यक्ति की जान जा सकती है। धमकी में बम लगाने की वजह के रूप में व्यक्ति ने अपनी जिंदगी से नफरत का जिक्र किया है। साथ ही, इस हमले के पीछे ‘पैगी’ और ‘नोरा’ का हाथ बताया गया है।
बता दें बीते कुछ महीनों में दिल्ली में कई बार स्कूलों और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं। दिल्ली और एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। इन धमकियों में डीपीएस, मदर मैरी स्कूल और संस्कृति स्कूल जैसे प्रमुख स्कूल शामिल थे। 30 अप्रैल को दिल्ली के शाहदरा इलाके में चाचा नेहरू अस्पताल को भी ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद अस्पताल के परिसर को खाली कराया गया और गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि अस्पताल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।