टीआरपी डेस्क। रक्षाबंधन के बारे में जानकारी बहुत अच्छी है! इस साल, रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन श्रावण पूर्णिमा के दिन आता है और इस बार रक्षाबंधन पर एक नहीं, बल्कि चार शुभ योग एक साथ बनने जा रहे हैं. दरअसल, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रवण नक्षत्र का संयोग बन रहा है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर 8 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा, शोभन योग 19 अगस्त की सुबह 04 बजकर 28 मिनट से शुरू होगा और समापन 20 अगस्त की रात 12 बजकर 47 मिनट पर होगा. हालांकि, भद्रा के कारण इन शुभ योगों में राखी नहीं बांधी जा सकती।

राखी बांधने का मुहूर्त:
- राखी बांधने का समय: दोपहर 01:30 बजे से रात 09:08 बजे तक
- अपराह्न मुहूर्त: दोपहर 01:43 से शाम 04:20 तक
- प्रदोष काल मुहूर्त: शाम 06:56 से रात 09:08 बजे तक
रक्षाबंधन के दिन, बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनके सुख-समृद्धि की कामना करती है, जबकि भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करता है। इस दिन पर उपहार देना भी एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जो रिश्तों को और भी मजबूत बनाता है।
अगर आप अपने भाई या बहन से दूर हैं, तो आप सोशल मीडिया के जरिए भी उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां कुछ प्यारी शायरी भी दी गई हैं, जिन्हें आप इस खास दिन पर अपने भाई या बहन को भेज सकते हैं।
- चावल की खुशबू और रोली की थाल
राखी संग मिठाई लाई खुशियों की बौछार,
लेकर आई हूँ मै भाई के लिए बेशुमार प्यार
मुबारक हो भैया तुमको रक्षाबंधन का त्यौहार। - रक्षाबंधन की सुबह है रंगीन और प्यारी
भाई-बहन की जोड़ी सदा रहे न्यारी,
संग हो प्यार का बंधन न हो कोई दूरी
खुश रहो तुम सदा यही दुआ है मेरी। - राखी के दिन दिल में भरें खुशियों का रंग
भाई-बहन का रिश्ता रहे सदा उमंग के संग,
स्नेह की चादर से ढकें हर गम की बात
रक्षाबंधन पर भेजें दिल से ढेर सारा प्यार एक साथ। - कितना सुंदर कितना प्यारा
यह सारा संसार है,
इस संसार में सबसे प्यारा
भाई-बहन का प्यार है। - हमारी खुशियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हम, इनसे सबसे ज्यादा मानती है बहनें।