रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा में भीड़ को उकसाने और 4-4 समन को धता बताने के आरोप मेें गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की तीन दिन की रिमांड आज पूरी हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विधायक की पेशी कराई।
दो दिन पहले भिलाई से गिरफ्तारी और रायपुर में जेल दाखिले के समय बरपे हंगामे और रायपुर-बलौदाबाजार ले जाने के दौरान किसी अनहोनी को देखते हुए पुलिस ने जेल से ही पेशी कराने का फैसला किया।
बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में 10 जून को हिंसा और आगजनी हुई थी। इस प्रकरण में शनिवार को भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर राजधानी स्थित केंद्रीय जेल भेज दिया गया था।
इसी के साथ ही भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस में आक्रोश का माहौल है। आज पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव देवेंद्र यादव से मिलने जेल पहुंचे जहां उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत राजीव भवन में कांग्रेस के सभी विधायकों की बैठक ले रहे हैं। बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई। इस गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस 24 अगस्त को प्रदेश भर में प्रदर्शन करने वाली है।