टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव 27 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर रहेंगे। मंगलवार को वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। इसी के साथ उन्होंने जमानत याचिका दाखिल करने से इनकार कर दिया है।

आज विधायक को राखी बांधने बड़ी संख्या में महिलाएं रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची थी। जब उन्हें विधायक से मिलने नहीं दिया गया तो उन्होंने जेल के गेट पर ही राखी बांध दी।

बता दें कि पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है। वहीं देवेंद्र यादव के वकील का कहना है कि पुलिस की ओर से उन्हें अब तक FIR की कॉपी नहीं मिल सकी है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो पुलिस के पास देवेंद्र के खिलाफ गवाह हैं। साथ ही पुलिस के पास कुछ वीडियो भी हैं। इसे ही आधार बनाकर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी 17 अगस्त को हुई थी।