नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर देश में बलात्कार के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए सख्त केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है। इस पत्र को उनके मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने एक संवाददाता सम्मेलन में पढ़कर सुनाया।

यह पत्र कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ हुए कथित बलात्कार और हत्या की घटना के बाद लिखा गया है। इस घटना ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया है, और मुख्यमंत्री बनर्जी ने इसे देखते हुए बलात्कार के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

बनर्जी ने बताया कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले दर्ज होते हैं, जिनमें से कई मामलों में पीड़ितों की हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति से समाज और राष्ट्र के आत्मविश्वास पर गंभीर असर पड़ता है और इसे रोकने के लिए सख्त कानून आवश्यक हैं।

मुख्यमंत्री ने इन अपराधों के लिए त्वरित विशेष अदालतों की स्थापना की भी वकालत की, ताकि ऐसे मामलों में 15 दिनों के भीतर सुनवाई पूरी हो सके और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा प्रमुख कर्तव्य है और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।