रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात 10 बजे राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाह सात पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी और आर्म्स फोर्स के अफसर नक्सलवाद से अंतिम लड़ाई का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे। बता दें कि आज शाम तक 70 अफसरों की टीम भी राजधानी रायपुर पहुंचेगी।

सभी मेफेयर होटल में रुकेंगे, शनिवार को यही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जैसे नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक लेंगे।
रायपुर में 24 अगस्त को गृहमंत्री शाह नक्सल मामलों की कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक के साथ छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
देखें अमित शाह दौरा कार्यक्रम
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री का आगमन शुक्रवार को रात्रि 10 बजे होगा। अपने प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री 24 अगस्त को सुबह 11:30 बजे होटल मेफेयर में छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे। बैठक के बाद दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं विकास संबंधी बैठक में सम्मिलित होंगे। 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे एनसीबी ऑफिस का उद्घाटन करेंगे और फिर सरकार के कामकाज की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।