रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस इन्दर सिंह उबोवेजा को प्रदेश का प्रमुख लोकायुक्त बनाया गया है। प्रमुख लोकायुक्त रिटायर्ड जस्टिस टी.पी.शर्मा का कार्यकाल खत्म होने के बाद जस्टिस उबोवेजा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।


लोक आयोग में नई पदस्थापना नहीं होने की वजह से जस्टिस टी.पी.शर्मा प्रमुख लोकायुक्त के पद पर बने हुए थे। बता दें कि मूलतः सरायपाली बसना निवासी जस्टिस उबोवेजा विधि विभाग में सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वे औद्योगिक न्यायालय के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।