BJP

नेशनल डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 40 प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है, जो पार्टी के प्रचार अभियान को धार देने के लिए मैदान में उतरेंगे।

लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता शामिल हैं।

इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जयराम ठाकुर, डॉ. जितेंद्र सिंह, भजनलाल शर्मा, राम माधव, तरुन चुग, आशीष सूद, जुगल किशोर शर्मा, गुलाम अली खटाना, अनुराग ठाकुर, स्‍मृति ईरानी जैसे नाम भी शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं मतगणना चार अक्टूबर को होगी।