रायपुर। अग्रोहा कॉलोनी, रायपुर निवासी हरिवंश चतुर्वेदी का आज निधन हो गया। 87 वर्षीय हरिवंश चतुर्वेदी श्री राम कथा के मर्मज्ञ थे, साथ ही वे शिक्षा विभाग में ADIES के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

मृत्यु पूर्व जताई थी देहदान की इच्छा
हरिवंश चतुर्वेदी की मृत्यु से पूर्व अंतिम इच्छा थी कि उनके संपूर्ण शरीर का देह दान समाज सेवा हेतु और मेडिकल के विद्यार्थियों हेतु किया जा सके। इसी के अनुरूप 27 अगस्त को उनके देह दान की प्रक्रिया सुबह दस बजे अग्रोहा कॉलोनी में की जाएगी तथा पुष्प वर्षा करते हुए शरीर को मेकाहारा मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा। शेष शास्त्रीय विधि से अंतिम संस्कार उसी प्रकार दिन के बारह बजे निष्पादित किया जाएगा।
बता दें कि हरिवंश चतुर्वेदी के पुत्र संजय चतुर्वेदी ओपन स्कूल में सेक्शन ऑफिसर और छोटे पुत्र अशोक चतुर्वेदी संयुक्त आयुक्त के पद पर पदस्थ हैं तथा श्री राम कथा वाचक हैं।