रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़े होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल जुए के फड़ पर कार्रवाई की है। रायपुर के बेबीलोन कैपिटल होटल (Babylon Capital Hotel) में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान जुआ खेलते 10 आरोपियों को पकड़ा गया। इन जुआरियों में शहर के कई रसूखदार चेहरे भी शामिल थे। पुलिस ने इस छापे में 2 लाख रुपये नगदी और ताश की पत्तियां भी जब्त की है।

यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बेबीलोन होटल के रुम नंबर 115 में बड़ा जुआ चल रहा है। जिसके बाद तेलीबांधा और साइबर की टीम ने होटल में दबिश दी। इस दौरान होटल के कमरे में लोगों का मजमा लगा हुआ था। पुलिस ने जुआरियों के पास से 2 लाख रुपए कैश और ताश की पत्तियां जब्त की है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने घंटे भर में तमाम औपचारिकताएं पूरी की और आरोपियों को छोड़ दिया। वहीं पुलिस ने मीडिया के समक्ष आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया। बताया जा रहा है कि इस जुए में कई लाख रूपये दांव पर लगे थे, मगर पुलिस ने केवल दो लाख रूपये की ही जब्ती दिखाई है।