रायपुर। प्रदेश सरकार ने कुछ IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। वहीं बिलासपुर कमिश्नर नीलम नामदेव एक्का को पद से हटाते हुए जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है। इसी तरह प्रसन्ना आर को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ आयुक्त उच्च शिक्षा का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। वहीं राजेंद्र कटारे को मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान बनाया गया है।