रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्‍वाइन फ्लू से बिगड़ रहे हालात ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मानें तो अब तक स्वाइन फ्लू से 12 लोगों की जान चली गई है। इसी के साथ ही इससे हजारों लोग पीड़ित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर यह है कि फिलहाल महामारी की स्थिति नहीं है। प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में जांच किट और दवाएं उपलब्ध हैं। स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टेस्टिंग और ट्रीटमेंट प्रदेश में कराया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही हैं। संक्रमित के आसपास के लगभग 50 से 100 लोगों की जांच करना जरूरी होता है, वर्तमान में 200 लोगों की जांच कर रहे हैं।

हालांकि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत अलग-अलग कारणों से हुई है। हमारे पास पर्याप्त आइसोलेशन वार्ड हैं, जहां स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीज दिखते हैं, उन्हें तत्काल रखा जाता है।