टीआरपी डेस्क। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गुड्लावल्लेरू इंजीनियरिंग कॉलेज से बेहद परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां छात्राओं के हॉस्टल के वॉशरूम में एक हिडेन कैमरा बरामद किया गया है। इस कैमरे से छात्राओं की वीडियो रिकॉर्ड की गईं। इतना ही नहीं बाद में छात्राओं के वीडियो को कुछ स्टूडेंट्स को बेचा भी गया।

मंत्री ने दिए जांच के आदेश

इस घटना ने पूरे आंध्र प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि छात्राओं की कम से कम 300 अश्लील वीडियो लीक किए गए हैं। आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। हर संभव कदम उठाए जाएंगे कि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना नहीं हो।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कॉलेज के छात्रावास में तब सामने आई जब कुछ छात्राओं को वॉशरूम में हिडेन कैमरा मिला। इसके बाद स्टूडेंट्स भड़क गईं। कॉलेज की छात्राओं ने कैंपस में तुरंत विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्राओं का विरोध रात प्रदर्शन गुरुवार शाम 7 बजे से शुरू हुआ और अगले दिन सुबह तक जारी रहा। छात्राओं की मांग है कि हिडेन कैमरा लगवाने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाए।

सीनियर स्टूडेंट गिरफ्तार

इस घटना के बाद पुलिस ने लड़कों के हॉस्टल के एक सीनियर स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। उसके लैपटॉप और मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई हमें लीक वीडियो नहीं मिला है। पुलिस ने कहा कि वॉशरूम में कोई और कैमरा नहीं मिला है। छात्राओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जांच अभी जारी है।

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

आपको बता दें कि ऐसा पहला मामला नहीं है, इसी माह बेंगलुरु के एक प्रसिद्ध कॉफी शॉप में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां महिलाओं के वॉशरूम में एक फोन छिपा हुआ पाया गया था। इस फोन को डस्टबिन में छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। एक कंटेंट क्रिएटर ने यह मोबाइल फोन ढूंढ़ निकाला था। इसके बाद कॉफी शॉप में आने वाले कई कस्टमर्स ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी।