नेशनल डेस्क। पेरिस पैरालंपिक 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा। अवनि लखेरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया। वहीं मोना अग्रवाल ने इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

https://twitter.com/ddsportschannel/status/1829484370119491624

अब भारत को पेरिस पैरालंपिक तीसरा मैडल मिलने की खबर भी आ गई है। प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर T35 स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता। प्रीति ने 14.21 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय लेकर 2024 पैरालिंपिक में भारत का तीसरा पदक जीता।