Indian Railways: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार (1 सितंबर) को कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित बीईएमएल में वंदे स्लीपर कोच का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अब से तीन महीने में यात्री नए वंदे स्लीपर कोच में सफर कर पाएंगे। यह कंप्लीट स्लीपर वेरिएंट है। वंदे स्लीपर कोच का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और आने वाले कुछ दिनों में यह बीईएमएल फैक्ट्री से निकलेगा।
वैष्णव ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- “आज हम एक बहुत ही अहम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं, जैसा कि आप जानते हैं कि वंदे भारत चेयर-कार की सफलता के बाद, वंदे स्लीपर का निर्माण और डिजाइनिंग कुछ ऐसा था जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इसका निर्माण पूरा हो गया है। वंदे स्लीपर आने वाले दिनों में बीईएमएल फैक्ट्री से बाहर आएगा।”
रेल मंत्री ने वैष्णव ने बताया कि यह एक लंबी यात्रा थी। एक नई ट्रेन को डिजाइन करना बेहद जटिल होता है। वंदे स्लीपर में यात्रियों के लिए कई एडवांस सुविधाएं शामिल की गई हैं। वंदे भारत चेयर-कार, वंदे स्लीपर, वंदे मेट्रो और अमृत भारत देशवासियों की यात्रा का अनुभव बदल देंगे। ये सभी परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महत्वाकांक्षी भारत को दर्शाती हैं।”
इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीईएमएल में स्टैंडर्ड एंड ब्रॉड गेज रोलिंग स्टॉक निर्माण के लिए एक नए हैंगर की नींव रखी। बीईएमएल में कार्यक्रम के बाद वैष्णव ने मल्टी-डिसिप्लिनरी डिविजनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एमडीडीटीआई), बेंगलुरु (रेलवे ट्रेनिंग सेंटर) में ट्रेनी और कर्मचारियों के साथ चर्चा की।