दुर्ग। Swine Flu: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। दुर्ग जिले में शनिवार को स्वाइन फ्लू से एक और मौत हो गई है। जिले में अब तक कुल 23 मरीज मिले है। जिनमें 13 मरीजों का इलाज रायपुर और दुर्ग के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है।अब तक स्वाइन फ्लू से ग्रसित तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ चुके है।
Swine Flu: घर बैठे हो रहा स्वाइन फ्लू
वहीं रायपुर जिले में मिलने वाले संक्रमण के मामले में 90 फीसदी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, वे घर बैठे अथवा अपने नियमित कार्यों के दौरान ही बीमार हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक वातावरण में नमी की मात्रा बनी रहेगी, तब तक इसका खतरा बना रहेगा। माना जा रहा है कि महीनेभर बाद ही वातावरण में ठंडकता लौटेगी और स्वाइन फ्लू का खतरा कम होने लगेगा।
Swine Flu: हर साल बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले
चिकित्सकों के मुताबिक, स्वाइन फ्लू के संक्रमण का मामला हर साल सामने आता है, मगर इस बार संख्या कुछ ज्यादा है और मौत के आंकड़े भी दर्जनभर हो चुके हैं। रायपुर जिले में इस संक्रमण की रोकथाम के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग की टीम काम कर रही है, जो संक्रमण की वजह जानने के लिए संक्रमितों से जानकारी ले रही है।
Swine Flu: सूत्रों के मुताबिक संक्रमित होने वालों में विभिन्न आयुवर्ग के लोग शामिल हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या अधिक है, जो नियमित कार्यों से घर से बाहर निकले और वापसी के दौरान संक्रमण लेकर अपने घर लौटे। रायपुर जिले में स्वाइन फ्लू की वजह से बीते आठ माह में दो लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में स्वाइन फ्लू के संक्रमितों का इलाज निजी अस्पताल के साथ एम्स और आंबेडकर अस्पताल में भी चल रहा है।