रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से मासूमों की टीका लगने के बाद मौत की खबर आ रही है। आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बिलासपुर के मातृ शिशु अस्पताल मासूमों की मौत का कारण जानने पहुंचे। अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखें मासूमों के परिजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना। साथ ही परिजनों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
बता दें कि यह पूरा मामला कोटा के पटैता कोरीपारा का है। जहां पर टीकाकरण के बाद दो नवजात बच्चों की मौत हो गई। दो दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 बच्चों का टीकाकरण किया गया था। वहीं 5 बच्चों को ऑब्जर्वेशन के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
बच्चों को बीजीएस और पेंटा वन टीका लगाया गया था। जिसके बाद से तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हुई है। इस संबंध में टीएस सिंहदेव ने मिडिया के जरिए राज्य सरकार से लापरवाही की जांच करने की मांग की है। साथ ही जिस कंपनी का टीका मासूमों को लगा है उसे तत्काल प्रभाव से रोकने की अपील की है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अगर तत्काल नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में भी बड़ी घटना हो सकती है।
जानें क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार दोनो नवजात-शिशु को पटैता के आंगनबाड़ी केंद्र में 30 अगस्त को टीका लगाया गया था। टीका लगने के बाद 30 अगस्त को एक शिशु की मृत्यु हुई व दूसरे की 31 अगस्त की सुबह मृत्यु हो गई।