टीआरपी डेस्क। दुर्ग जिले की सरकारी स्कूल की शिक्षिका को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के विजेताओं के नामों की घोषणा की है। विजेताओं को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि 28 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षकों का नाम शॉर्ट लिस्टेड किया गया है। इन शिक्षकों में छत्तीसगढ़ की के. शारदा का नाम भी शामिल है। 5 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 34 पुरुष, 16 महिला, 2 दिव्यांग और 1 चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड टीचर्स को सम्मानित करेंगी।

बता दें कि के. शारदा के अनुसार सरकारी स्कूलों में अगर शिक्षक चाहे तो कम संसाधन में भी अच्छी शिक्षा बच्चों को दी जा सकती है। हमें हर बात के लिए सरकार पर निर्भर नहीं होना चाहिए। वे बताती हैं कि अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान लोगों ने उन्हें कभी आगे आने का मौका नहीं दिया, लेकिन शिक्षिका बनने के बाद अपने छात्रों को नई तकनीक से पढ़ाने के लिए नवाचार किया। 20 विषयों पर लिख चुकी है किताब के. शारदा के जीवन में कोविड के दौरान बड़ा बदलाव आया।

बता दें कि कोरोना काल के दौरान जब बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे थे, तो शिक्षिका के. शारदा ने घर पर ही टीचिंग लर्निंग मटेरियल के जरिए गणित के अलग-अलग टॉपिक पर वीडियो बनाना शुरू किया। अब तक वे 270 से ज्यादा वीडियो बना चुकी हैं।