0 होटल, रेस्टोरेंट एवं बार निर्धारित समय से अधिक खुलने पर करें कार्रवाई

रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में हो रहे गैरकानूनी कृत्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने यहां की सरकारी दुकानों में ओव्हर रेट पर शराब बेचे जाने पर कड़ाई से रोक लगाने का निर्देश दिया।

TRP न्यूज़ ने आज ही राजधानी रायपुर में संचालित शराब दुकानों में सुनियोजित ढंग से MRP से ज्यादा दर पर शराब की बिक्री किये जाने की खबर का प्रकाशन किया था। इस खबर में बताया गया है कि किस तरह दुकानों में शराब की कीमतों के बोर्ड गायब हैं और कर्मचारी MRP से अधिक दर पर शराब बेच रहे हैं। वहीं इसका विरोध करने वाले ग्राहकों को चुप कराने के लिए गुंडे-बदमाशों को भी लगाकर रखा गया है। यह सारा कुछ आबकारी अमले के संरक्षण में चल रहा है।

0 TRP की खबर

आज हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने इस मुद्दे को लेकर गंभीरता दिखाई और कहा कि आबकारी विभाग का अमला शराब दुकानों में बिकने वाले शराब की ओव्हररेटिंग पर रोक लगाए। कलेक्टर ने कहा कि इसकी शिकायतें लगातार आ रही हैं। विभाग का अमला दुकानों की मॉनिटरिंग करे और अगर ओवर रेट की शिकायत आती है तो क्रॉस चेक करें। उन्होंने ओवर रेट पाए जाने पर कठोर कार्रवाई का निर्देश भी दिया।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिले में निर्धारित समय अवधि के बाद खुलने वाले होटल, रेस्टोरेंट, बार पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करें। साथ ही बिना अनुमति के और निर्धारित समय के बाद होने वाले आयोजनों पर नजर रखते हुए कार्रवाई करें।

खनिज अमले को भी किया दुरुस्त

कलेक्टर ने जिले में खनिज जैसे रेत, मुरूम इत्यादि के अवैध उत्खनन पर कड़ाई से रोक लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसडीएम, तहसीलदार अपने संबंधित क्षेत्र में आने वाले खनन इलाकों का निरीक्षण करते रहें। कड़ी निगरानी करें और साथ ही सूचनातंत्र मजबूत करें और सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल एक्शन लें। उन्होंने खनिज विभाग को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अमले को निरंतर सक्रिय करें और एनजीटी के निर्देश का पालन करते हुए अवैध उत्खनन पर रोक लगाएं और उन पर कार्रवाई भी की जाएं।