नेशनल डेस्क। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इस साल, भारत ने पैरालंपिक खेलों के इतिहास में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 20 पदक जीते हैं, जो पिछले टोक्यो पैरालंपिक में जीते गए 19 पदकों से एक अधिक है।
वहीं आज पेरिस ओलंपिक के सातवें दिन बुधवार को भारत के पास कम से कम 5 पदक जीतने का मौका है।आइए जानते हैं कि पेरिस पैरालंपिक के 7वें दिन भारत का शेड्यूल कैसा रहेगा।
11:57 AM: पैरा साइकिलिंग – अरशद शेख पुरुष व्यक्तिगत C2 टाइम ट्रायल में
12:32 PM: पैरा साइकिलिंग – ज्योति गडेरिया महिला C1-3 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में
1:PM: शूटिंग पैरा स्पोर्ट – निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन में
1:30 PM: पैरा एथलेटिक्स – मोहम्मद यासर, रोहित कुमार और सचिन खिलारी पुरुष शॉट पुट F46 फाइनल में
2:15 PM: पैरा टेबल टेनिस – भाविनाबेन पटेल बनाम झोउ यिंग महिला सिंगल्स WS4 क्वार्टर फाइनल में
3:17 PM: पैरा एथलेटिक्स – अमीषा रावत महिला शॉट पुट F46 फाइनल में
3:30 PM: पैरा पावर लिफ्टिंग – परमजीत कुमार पुरुष 49 किग्रा तक के फाइनल में
5:49 PM: पैरा तीरंदाजी – हरविंदर सिंह बनाम त्सेंग लुंग-हुई पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन
8:30 PM: पैरा पावरलिफ्टिंग – महिलाओं के 45 किग्रा तक के फाइनल में सकीना खातून
10:50 PM: पैरा एथलेटिक्स – पुरुषों के क्लब थ्रो F51 फाइनल में धर्मबीर, प्रणव सूरमा और अमित कुमार
11:03 PM: पैरा एथलेटिक्स – महिलाओं के 100 मीटर T12 राउंड 1 में सिमरन