मुंगेली। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने हाल ही में मुंगेली में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया को लेकर आश्वासन दिया है। इस संबंध में शासन की ओर से जिला प्रशासन को स्थल चयन के लिए करीब 2 माह पूर्व पत्र भेजा गया था और जिसके लिए राजस्व विभाग की कवायत जारी है .

मुंगेली प्रवास के दौरान उप मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल की मौजूदा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों से बातचीत करते हुए उपलब्ध संसाधनों और आवश्यक उपकरणों पर चर्चा की। अधिकारियों द्वारा अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों और उपकरणों की मांग रखी गई, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर से तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही, जिला अस्पताल के जर्जर पहुंच मार्ग की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को भी निर्देश दिए गए हैं।

मेडिकल कॉलेज के लिए करीब 100 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसमें छात्रावास, ट्रामा सेंटर और अन्य सुविधाओं का सेटअप शामिल होगा। हालांकि, दो माह बीत जाने के बाद भी स्थल चयन की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। अब यह प्रशासन पर निर्भर है कि वह कब तक जमीन चिन्हित कर इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा पाता है।

इसके साथ ही, नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में हुई नियुक्तियों पर सवाल किए जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ये कांग्रेस का आंतरिक मामला बताया है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की स्थिति दिन-प्रतिदिन कमजोर हो रही है, चाहे वह राज्य हो या देश।