टीआरपी डेस्क। असम में 2200 करोड़ रुपये के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले का खुलासा होने के बाद पुलिस हैरान हैं। घोटाले के आरोपियों के अंतरराष्ट्रीय संबंध और विदेशी बैंक खातों का पता चला है, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय बैंक खातों का पता

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुख्य आरोपी स्वप्निल दास को गिरफ्तार कर लिया है। आरंभिक पूछताछ के दौरान मलेशिया, दुबई, और अमेरिका में बैंक खातों की जानकारी सामने आई है। बता दें कि गुवाहाटी में अपने घर से गिरफ्तार किए गए स्वप्निल दास के घर से कई महंगी कारें भी पुलिस ने जब्त की हैं। जांच में पता चला है कि वह अक्सर विदेश यात्राओं पर जाता था, और उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर मालदीव, दुबई, और अन्य देशों की तस्वीरें भरी पड़ी हैं।

मां के खाते में 79 लाख रुपये की रकम का पता चला

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि दास का गुवाहाटी में एक बड़ा ऑनलाइन ट्रेडिंग ऑफिस था, जिसका माहौल किसी बड़े कॉरपोरेट दफ्तर से कम नहीं था। दास के दुबई में कम से कम दो बैंक खातों का पता चला है। वहीं जांच के दौरान, दास की मां के बैंक खाते में 79 लाख रुपये भी मिले हैं।

घोटाले से जुड़ी गिरफ्तारियां और जांच

इस ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 39 लोगों को हिरासत में लिया है। स्वप्निल दास को अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है, जबकि एक अन्य प्रमुख आरोपी बिशाल फुकन को डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।