सीतापुर/अंबिकापुर। CG News: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की जघन्य हत्या के आरोपियों की खिलाफ कार्यवाहीं नहीं होने से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण तीन घण्टे से भी अधिक समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन बाधित रहा।

CG News:इधर प्रकरण की जांच में लापरवाही के आरोप पर सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने तत्कालीन जांच अधिकारी उप निरीक्षक रमेश चंद्र राय व आरक्षक रूपेश महंत को निलंबित कर दिया है।

CG News: बता दें कि आदिवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या कर शव को दफना कर उसके ऊपर पानी टँकी बना देने की घटना के बाद से ही सर्व आदिवासी समाज आक्रोशित था। सीतापुर में तनाव का माहौल निर्मित हो गया था। स्वजन ने शव लेने से इंकार कर दिया था।