छत्तीसगढ़। सरगुजा के मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक कोयला लोड हॉपर और 150 फीट लंबी बेल्ट गिर जाने से 7-8 मजदूर दब गए। इस दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार लुंड्रा थाना क्षेत्र स्थित प्लांट में रविवार सुबह करीब 11 बजे, प्लांट में काम के दौरान कोयले से लोड किया गया हॉपर और उसके साथ की बेल्ट अचानक गिर गई। यह हॉपर, जिसे पहले भूसा लोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, जिसे कोयला लोड करने के लिए उपयोग में लाया जा रहा था। हादसे के वक्त मजदूर उस क्षेत्र में काम कर रहे थे और भारी मलबे के नीचे दब गए।

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे के तुरंत बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। बचाव कार्य के लिए हाइड्रा और जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। कुछ मजदूरों को सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 2 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान दो और मजदूरों की मौत हो गई। दो मजदूरों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

हॉपर की ओवरलोडिंग के कारण हादसा

प्रारंभिक जांच के अनुसार, हॉपर को पहले भूसा लोड करने के लिए डिजाइन किया गया था, जिसका उपयोग बॉयलर चलाने के लिए किया जाता था। 1 सितंबर से इसमें कोयला भरना शुरू किया गया था, जिसके कारण हॉपर ओवरलोड हो गया। जिससे यह हादसा हुआ। इस हादसे ने सुरक्षा मानकों और प्लांट की रखरखाव की प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्न उठाए हैं।