बड़ी खबरः छत्तीसगढ़ में अब ई-पास के जरिए होगा खाद्यान्न का वितरण, 12,322 दुकानों में उपकरण स्थापित

रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल ने मंत्री बघेल ने 30 सितंबर तक पिछले साल खरीदे गए धान के मिलान कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने खाद्य अधिकारियों और निरीक्षकों को हर माह कम से कम 10 राशन दुकानों की जांच करने और गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा, “किसान हमारे अन्नदाता हैं, और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए हमारी सरकार 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से 3,100 रुपये में धान खरीद रही है। आगामी खरीफ सीजन में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों को राज्य सरकार ने शुरू कर दिया है।”

खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीदी के लिए बारदाने की व्यवस्था, खरीदी केंद्रों में इंटरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर और नापतौल उपकरणों की स्थिति को सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।