रायपुर। छत्तीसगढ़ में DPI (डायरेक्टरेट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन) ने राज्य सरकार को कुल 64 दिनों की छुट्टियों का प्रस्ताव भेजा है। इसमें दीपावली, दशहरा, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश शामिल हैं। राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर जल्द ही निर्णय लेगी।

प्रस्ताव के अनुसार, दशहरा की छुट्टियां 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कुल 6 दिन, दीपावली की छुट्टियां 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिन, शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिन, और ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिन का प्रस्ताव रखा गया है।