रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संजय जोशी कल 13 सितंबर को रायपुर, भिलाई और राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे उनका रायपुर आगमन होगा और 9.20 बजे वे राजीव लोचन श्रीवास्तव के रायपुर निवास पहुंचेंगे। इसके बाद 9.50 बजे वे राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां पहुंचकर 11.30 बजे से भाजपा कार्यकर्ता विष्णु अग्रवाल के निवास पहुंचकर उनके स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

राजनांदगांव से वे दोपहर 1 बजे भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2 बजे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे के निवास पहुंचकर उनके स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद 3 बजे भिलाई से रायपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 7 बजे की फ्लाइट से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।