कुपवाड़ा। Jammu and Kashmir Assembly Elections: सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के एक जंगल से हथियारों का जखीरा जब्त किया है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया है और हथियारों और गोला-बारूद का बरामद किए हैं। इसमें एके-47 राउंड, हैंड ग्रेनेड, आरपीजी राउंड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के लिए सामग्री और इस तरह की दूसरी चीजें शामिल हैं।

Jammu and Kashmir Assembly Elections: सूत्रों के मुताबिक इन गोला-बारूद का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले डर और दहशत पैदा करना था। इससे पहले खास खुफिया सूचनाओं के आधार पर केरन सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

Jammu and Kashmir Assembly Elections: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह खुफिया जानकारी श्रीनगर में तैनात विशेष चुनाव पर्यवेक्षक और खुफिया टीमों ने दी थी जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी दल को एक पेड़ के पास 10 फीट की एक बड़ी गुफा मिली जहां आतंकवादियों ने हथियार, गोला-बारूद और हथियार जमा किए थे। इसका उद्देश्य चुनावों में बाधा डालना और जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाना था।