रायपुर। CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार 13 सितंबर को राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे।

CG News: राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू हुई। इससे पहले कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सीएम ने अफसरों से कहा कि सभी फ्लैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें। सीएम ने कुछ जिलों में आम जनता और स्कूली छात्रों से शासकीय अधिकारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर सख्त नाराजगी जताई।

CG News: मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों की भाषा-शैली मर्यादित होनी चाहिए। उन्होंने कलेक्टरों को जनसामान्य से संयमित लहजे में बातचीत करने की हिदायत दी और कहा कि यदि आपके अधीनस्थ अधिकारी भाषा संयम न रखें, तो उन पर तत्काल सख्त कार्यवाही करें।