रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर, सोमवार को शाम 4.15 बजे दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। समारोह का आयोजन रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर होगा। वंदे भारत के उद्घाटन समारोह पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। समारोह में राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ सभी मंत्री शामिल होंगे।

दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत 16 सितंबर को उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी और 20 सितंबर से गुरूवार को छोड़कर सप्ताहभर नियमित रूप से चलेगी।