नई दिल्ली/अहमदाबाद। Namo Bharat Rapid Rail: भारतीय रेलवे की तरफ से वंदे मेट्रो ट्रेन के नाम को बदल दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार 16 सितंबर को गुजरात वासियों को देश की पहली वंदे मेट्रो की सौगात देने वाले हैं लेकिन उससे पहले इस ट्रेन का नया नामकरण किया गया है।

Namo Bharat Rapid Rail: वंदे मेट्रो के उद्घाटन से पहले रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल (Namo Bharat Rapid Rail) कर दिया है। यानी वंदे मेट्रो को अब देशभर में नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा। आज अहमदाबाद से भुज के बीच देश को पहली नमो भारत रैपिड रेल की सौगात मिलेगी।

कब शुरू होगी नमो भारत रैपिड रेल सर्विसेज

वंदे मेट्रो (नमो भारत रैपिड रेल सर्विस) की शुरुआत 17 सितंबर से अहमदाबाद से भुज के बीच होगी। जबकि भुज से अहमदाबाद के बीच यह ट्रेन 18 सितंबर से पटरियों पर दौड़ेगी।

पश्चिम रेलवे के मुताबिक, अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल अहमदाबाद से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शनिवार को छोड़कर हर दिन दौड़ेगी और इसी दिन रात 11 बजकर 10 मिनट पर भुज पहुंचेगी।

Namo Bharat Rapid Rail:वहीं भुज से यह ट्रेन रविवार के अलावा हर दिन सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर भुज से रवाना होगी। और इसी दिन अहमदाबाद 10 बजकर 50 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी।