रायपुर। अब से बस थोड़ी ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस शुभारंभ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल और रायपुर जिले के कई विधायक भी उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि, अब दुर्ग से विशाखापट्टनम तक वंदे भारत ट्रेन चलेगी। थोड़ी देर में पीएम मोदी ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं और तेज गति से यात्रा करने का नया अनुभव मिलेगा।