टीआरपी डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को सौंपा। इसके बाद दिल्ली सरकार ने नई सरकार के गठन के लिए 26 और 27 सितंबर को विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव रखा है।

आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में मंगलवार को फैसला लिया गया कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी कैबिनेट उपराज्यपाल के कार्यालय पहुंचे और शाम 4:50 बजे केजरीवाल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।

अरविंद केजरीवाल ने पहले ही 15 सितंबर को घोषणा की थी कि वह दो दिनों के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे, जिसे अब अमल में लाया गया है।