रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। आज पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।

आपको कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकी बताया था। केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा, ‘राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है, सिख किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है और यह चिंगारी लगाने की कोशिश है, राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं।’ उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी हंगामा खड़ा हो गया है।

जिसको लेकर आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया और आज प्रदेश के सभी कांग्रेस मुख्यालय में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि राहुल गांधी पिछले दिनों अमेरिका दौरे पर थे। भारत में आरक्षण कब तक चलेगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, “कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे। फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।”