रायपुर। कबीरधाम जिले के जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह घटनास्थल से लौटने के बाद कांग्रेस पार्टी ने 21 सितंबर शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। गुरुवार को कवर्धा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस निर्णय की घोषणा की।

कांग्रेस नेताओं ने लोहारीडीह गांव की हालिया घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। उनका कहना है कि गृहमंत्री के जिले में इस प्रकार की घटना होने पर उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए।

हाईकोर्ट के जज से जांच की मांग

कांग्रेस नेताओं ने पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है और लोहारीडीह घटना की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की है। इसके साथ ही, उन्होंने आगजनी में जान गंवाने वाले कचरू साहू का पुनः पोस्टमार्टम कराने की भी मांग की है। कांग्रेस ने रेंगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कराने की अपील की है और पुलिस प्रशासन तथा गृहमंत्री पर नाकामी का आरोप लगाया है।