CISF Canteen: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए आम जनता के लिए अपनी कैंटीन के दरवाजे खोल दिए हैं। अब आम लोग भी CISF की केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (कैंटीन) से घरेलू जरूरतों का सामान रियायती दरों पर खरीद सकेंगे। खास बात यह है कि आम नागरिकों को भी जवानों की तरह 50% तक की छूट मिलेगी। इस पहल की शुरुआत मणिपुर से की गई है, जहां मौजूदा 21 केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के साथ 16 नए आउटलेट्स स्थानीय जनता के लिए खोले गए हैं।

CISF उपमहानिरीक्षक दीपक वर्मा ने दी जानकारी

उपमहानिरीक्षक दीपक वर्मा ने बताया कि पहले CISF की कैंटीन सिर्फ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिसकर्मियों के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब मणिपुर के स्थानीय नागरिक भी इन 37 केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार और आउटलेट्स से सामान खरीद सकते हैं। यहां मिलने वाले उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बाजार दरों की तुलना में काफी सस्ते होंगे।

नया सहायक भंडार इंफाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर

इस योजना के तहत इंफाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नया सहायक भंडार भी खोला गया है। इसका उद्घाटन 17 सितंबर को CISF के डीआईजी हरिओम गांधी, इंफाल-पश्चिम के पुलिस अधीक्षक एसएच शिवकांत सिंह और एयरपोर्ट डायरेक्टर चिपेम्मी कीशिंग ने किया। गृह मंत्रालय की इस पहल का उद्देश्य स्थानीय जनता को रियायती दरों पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें सीधा फायदा मिल सके।