रायपुर। वीआईपी रोड स्थित जूक बार के बाहर व्यापारी से मारपीट मामले में महापौर के भतीजे शोएब ढेबर को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। बुधवार रात बार पार्किंग को लेकर हुए विवाद पर शोएब ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर व्यापारी के साथ मारपीट की। इस पर तेलीबांधा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और मारपीट की धाराएं लगाई। मामले में शोएब को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया फिर उसे जेल भेज दिया गया।
शोएब के वकील अमीन खान ने बताया कि जमानती धाराएं लगने के बावजूद भी शोएब को जेल भेेजा गया। यह राजनीतिक दबाव के चलते हुआ है। थाने से उसे पहले ही जमानत मिल चुकी थी, फिर भी जेल भेज दिया गया।