रायपुर। कोरबा में पायलेट की सूझबूझ से गुरूवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंसीलाल महतो की धर्मपत्नी के दशगात्र में शामिल होने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और प्रदेश के अन्य पदाधिकारी कोरबा पहुंचे थे। जैसे ही स्टेट प्लेन ने रनवे को टच किया प्लेन बाउंस हो गया और पायलेट ने प्लेन को फिर से टेक ऑफ किया। प्लेन को दूसरी बार रनवे में उतारने का प्रयास किया, झटका लगा लेकिन पायलेट की सूझबूझ से प्लेन की रफ लैंडिग कराई गई। देखभाल के अभाव में रनवे क्षतिग्रस्त हो गया, इसके बावजूद भी प्लेन को लैंड करने की अनुमति दे दी गई।
प्लेन से उतरने केे बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद ही रनवे का जायजा लिया और रखरखाव में लापरवाही करने पर प्रबंधन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई। मामले में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने विद्युत कंपनी और बालको को शोकॉज नोटिस थमाया है। वहीं, एसडीएम और सीएसपी के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया है। जांच के बाद टीम कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
बता दें कि कोरबा में स्थित यह एयरस्ट्रीप विद्युत कंपनी की है और इसके रखरखाव की जवाबदारी बालको प्रबंधन की है, जहां गुरूवार को छत्तीसगढ़ के स्टेट प्लेन ने लैंडिंग की और रनवे के उबड़-खाबड़ होने लैंडिंग प्लेन को काफी झटका लगा। मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बालको प्रशासन पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। फिलहाल जांच समिति बनाई गई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह इस एयरस्ट्रिप पर कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले 2022 में पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के साथ भी ऐसी घटना हुई थीं।