SAUMYA SUSP

रायपुर। आयकर विभाग ने सौम्या चौरसिया की मां शांतिदेवी चौरसिया के नाम की संपत्ति अटैच कर दी है। इधर कोयला घोटाला के मामले की आरोपी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार तक टल गई है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भुईयां इस मामले की सुनवाई करेंगे।

इन संपत्तियों को किया गया अटैच

आयकर विभाग द्वारा अटैच की गई संपत्ति में राजधानी रायपुर में 26 हजार स्क्वायर फीट प्लाट, आरंग के रसनी गांव में 6 एकड़ जमीन, आरंग में ही 3.8 एकड़ जमीन और मंदिर हसौद में करीब साढ़े 3 एकड़ जमीन शामिल है। इनमें से तीन संपत्ति शांतिदेवी के नाम और एक संपत्ति भीखम चंद्र चांडक के नाम पर बताई जा रही है।

सौम्या की 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी अटैच

गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही ईडी ने जेल में बंद सौम्या चौरसिया की 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी अटैच करने की कार्रवाई की। इसके लिए उनके घर पर ईडी की टीम ने नोटिस का बोर्ड भी लगाया है। बताया जा रहा है जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है, उसमें सौम्या चौरसिया का भिलाई स्थित मकान भी शामिल है। ईडी की टीम ने उन संपत्तियों को अटैच किया है, जो बेनामी तरीके से बनाई गई हैं। अटैच की गई संपत्ति में रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज, बैंकों में जमा राशि को भी शामिल किया गया है।