रायपुर/अंबिकापुर। Raipur City News: राजधानी रायपुर क के तेलीबांधा जलाशय मरीन ड्राइव के फुटपाथ पर आधी रात एक युवक की हत्या कर दी गई । बाइक में आए तीन अज्ञात युवकों ने मोबाइल,नगदी लूटने के दौरान हुए संघर्ष में चाकू मारकर जान ले ली। मृतक का नाम ईश्वर राजवाड़े बताया गया है।

Raipur City News: जानकारी के अनुसार मृतक का नाम ईश्वर राजवाड़े अंबिकापुर में सरकारी विभाग में दैवेभो ड्राइवर है। रविवार को वह अपने अफसर को लेकर रायपुर आया हुआ था। उसका एक रिश्तेदार भी कृषि विवि में डेली वेजेस ड्राइवर है। ईश्वर, रात सोने उसके ही घर गया था।

Raipur City News: नींद न आने पर दोनों घूमने के लिए तेलीबांधा पहुंचे थे। इसी दौरान तीनों युवक पहुंचें और यह वारदात कर दिया। हमले के बाद एक घंटे से अधिक समय तक इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई । एक घंटे के दौरान उसे न 112,108 और न पुलिस की मदद मिली। हत्या की जानकारी मिलने के बाद तेलीबांधा पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है।